रिमांड पर लिए आरोपियों से पूछताछ, ट्रक-बोलेरो जब्त
(ज्ञानू लोखण्डे)
बैतूल। चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की घटना में ट्रक और बोलेरो का इस्तेमाल करने की बात कबूल की। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त ट्रक और बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है।
मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गत दिनों पुलिस ने टे्रक्टर, बाईक चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा था, जिनके कब्जे से कई वाहन जब्त किए थे। पूरी कार्रवाई के बाद पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा था। रिमांड पर भेजे गए आरोपियों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि आरोपियों ने चोरी की घटना में और भी वाहनों का इस्तेमाल किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर एक ट्रक और बोलेरो वाहन को भी जप्त कर लिया है। बरामद किए गए वाहनों की कुल कीमत 80 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक का इस्तेमाल अन्य वाहनों को भरकर ले जाने में करते थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी कुछ चोरी की घटनाएं सामने आने की संभावनाएं है।