बैतूल- शाहपुर ट्रेन हादसे में मृत्यु दोनों युवकों की पहचान हो चुकी है.। पुलिस से जानकारी के मुताबिक कल हादसे में मौत का शिकार बना एक युवक मुकेश पिता मंगल सिंह उइके (21) निवासी बाकुड़ तहसील घोड़ाडोंगरी और दूसरा मनिल मर्सकोले पिता पुन्नू मर्सकोले (19) निवासी माथनी हैं। यह दोनों ही गांव पास-पास में हैं। इससे दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी।मुकेश उइके नर्सिंग कोर्स कर रहा था। वह ग्लोबल आईटीआई बगडोना का छात्र बताया जा रहा है। बताते हैं कि वह कल दोपहर 3 बजे घर से कोटमी गांव में शादी में जाने का कहकर निकला था। कोटमी गांव घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर ही है। कैमरा भी वह घर से साथ लाया था। इस बीच माचना ब्रिज पर फ़ोटो शूट करते समय हादसे का शिकार हो गए।
घटनास्थल आउटर के पहले का होने से मामले की जांच आमला जीआरपी द्वारा की जा रही है।