बैतूल- शादी समारोह मालेगांव से रतेड़ा घर लौट रही ओमनी कार रतेड़ा जोड़ के पास अनियंत्रित होकर एक छिंद के पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें 108 की सहायता से आमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में राज कुमार पिता जगनिया रतेड़ा निवासी भूरा पिता करण विश्वकर्मा गब्बू पिता सुंदर शामिल है। गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 की सहायता सेजिला अस्पताल भर्ती कराया गया 108 के तारेंद्र मालवीय ने बताया कि राजकुमार और भूरा को गंभीर चोट आई है जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है मामला बीती देर रात का है।