रेलवे ट्रैक पर दो युवकों की ट्रेन से कटने से दर्दनाक मौत
बैतूल- शाहपुर माचना पुल पर दो युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 5:30 बजे माचना नदी पर स्थित रेलवे पुल पर फोटो सूट कर रहे दो युवकों की ट्रेन संख्या 12857 भागमती एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई घटना इतनी दर्दनाक थी कि एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया जोकि ट्रेन की चपेट से लगभग 200 मीटर तक रेल की चपेट में गेस्ट आते हुए गया वही दोनों युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है