रेणुका माता मंदिर में सवा लाख नवार्ण मंत्र जाप कल, आर्मी जवानों का भी होगा सम्मान
बैतूल- विकासखंड प्रभात पट्टन ग्राम बिसनूर के रेणुका माता मंदिर में रविवार को सवा लाख नवार्ण मंत्र जाप कार्यक्रम रखा गया है। आदर्श कोचिंग क्लासेस बिसनूर के संचालक रघुनाथ लोखंडे ने बताया कि कोचिंग के छात्रों छात्राओं द्वारा मां रेणुका मंदिर बिसनूर में माघ नवरात्रि के पावन अवसर पर रविवार को सवा लाख नवार्ण मंत्र का जाप, हवन पूजन कर 56 प्रकार के भोग लगाया जाएगा इसके बाद माता रानी की महाआरती होगी और भंडारे का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के नियमित और क्षेत्र की खुशहाली के लिए रखा गया है। कार्यक्रम में ग्राम शिरडी के गरीब परिवार से आने वाले सीआरपीएफ में लगे रुपेश कुबड़े और ग्रामीण क्षेत्र से आर्मी में लगे वाले आर्मी जवानों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मां रेणुका समिति के अध्यक्ष , सरपंच सहित गणमान्य नागरिक, कोचिंग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे।