120 बालिका, युवतियों और महिलाओं के काटे जायेगे बाल, हेयर डोनेशन का कुंभ कल

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
बैतूल। विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी के अवसर पर श्री अग्रसेन गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन बैतूल के तत्वावधान  रेडक्रॉस सोसायटी बैतूल, वूमन्स वर्ल्ड ब्यूटी एक्सेस के सहयोग एवं बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के संयोजन में होने वाले अनूठे हेयर फार होप इंडिया कैम्पेन में 120 से अधिक महिलाएं अपने हेयर कैंसर सरवाईवर के लिए डोनेट करेगी। इस आयोजन को लेकर आयोजकों के साथ-साथ डोनर्स में भी उत्साह व्याप्त है। 15 दिनों में 120 डोनर्स ने स्वेच्छा से अपना पंजीयन हेयर डोनेशन के लिए कराया है। पंजीयन कराने वालों में 9 वर्ष की बालिका से लेकर 65 वर्ष की महिलाएं भी शामिल है।
यह बनेंगे आयोजन के साक्षी
4 फरवरी को दोपहर 2 बजे से श्री अग्रसेन आईटीआई में आयोजित कार्यक्रम में 120 हेयर डोनर्स के 12 इंच बाल 55 ब्यूटिशियन्स द्वारा काटे जाएंगे। इस कार्यक्रम में आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, एसडीएम रीता डेहरिया, रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन डॉ अरुण जयसिंगपुरे, रितु खण्डेलवाल संचालक आरडी पब्लिक स्कूल, प्रज्ञा शर्मा टीआई गंज थाना, समाजसेवी प्रमोद अग्रवाल, डॉ राजीव चौधरी संचालक पाढर अस्पताल, श्री अग्रसेन महाराज नर्सिंग कॉलेज के संचालक डॉ ओपी राठौर प्रमुख रुप से मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में कैंसर वारियर्स समाजसेवी बबलु दुबे, निर्मला डागा, संगीता तिवारी, मीना बोथरा, रेखा धोटे व कैंसर जागरुकता एवं उपचार के अग्रणी संस्थान पाढर हॉस्पीटल, संतुलन संस्था का सम्मान किया जाएगा। आयोजन समिति के अनिल राठौर, गौरी बालापुरे पदम, कल्पना यादव ने उपस्थिति का अनुरोध किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button