कार्यकर्ताओ का दायित्व सरकार की योजनाओ और बजट के बारे में लोगो को जागरूक करे – प्रधानमंत्री
बैतूल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था और केन्द्रीय बजट को लेकर देष भर के पार्टी कार्यकर्ताओ को वर्चुअली संबोधित किया। प्रधानमंत्री के उदबोधन का सीधा प्रसारण जिला कार्यालय विजय भवन में किया गया। जहां प्रदेष उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी पंकज जोषी, प्रदेष कार्यसमिति सदस्य एवं जिला प्रभारी सुजीत जैन, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ,पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, ज्योति धुर्वे, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह कुषवाह सहित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष ,मंडल विस्तारक, मोर्चाे के जिलाध्यक्ष, जिला कार्यसमिति सदस्यो, जनप्रतिनिधियो ने प्रधानमंत्री का भाषण सुना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने उदबोधन में कहा कि सेवाभाव से हम गरीबो की सेवा में जुटे है। उसे देष देख रहा है। हम सभी कार्यकर्ताओ का दायित्व है कि सरकार की योजनाओ के बारे में लोगो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। वैसे ही आप सभी कार्यकर्ताओ पर भरोसा है। मै शान से आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करके आया हूॅ। मै आपके सामर्थ्य को भलिभॉति जानता हूॅ। उन्होने कोविड काल के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा किए गए सेवा कार्यो का भी उल्लेख किया। उन्होने कहा कि मुसीबतो के बीच सेवा करने के आपके भाव को मै देखता हूॅ। मुझे विष्वास है कि प्रगति की जो कोषिष है, विकास की उंचाईयो को हासिल करने का जो प्रयास है, उससे सबका प्रयास बहुत महत्वपूर्ण है। इन सबके प्रयास के लिए आप एक कैटेलिक एजेंट बनकर इस काम को आगे बढाएगें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन के पश्चात संभाग प्रभारी पंकज जोषी, जिला प्रभारी सुजीत जैन, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला सहित सभी अतिथीयो ने कुषाभाउ ठाकरे जन्मषताब्दी वर्ष में चलाई जा रही बुथ विस्तारक योजना के मंडल विस्तारको का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।