श्मशान घाट में आधी रात को कर रहे थे टोटका, 5 लोगों को लिया हिरासत में
बैतूल- आमला नगर के मोक्षधाम में आधी रात को टोटका करते 5 लोगों को हिरासत में लिया है । जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से नगर के मोक्ष धाम में अज्ञात लोगों द्वारा जादू टोना किया जा रहा है। आधी रात को पाँच लोग गोला बनाकर पूजा कर जादू टोना किया जाता रहा है । वायुसेना अधिकारियों ने रात्रि गस्त के दौरान मोक्षधाम में पाँच लोगो को जादू टोना करने के शक में पकड़ा और रात्रि में ही पुलिस को सौप दिया है। पुलिस ने पाँचो लोगो पर शांति भंग करने का केस दर्ज कर विवेचना में लिया है। थाना प्रभारी सन्तोष पन्द्रे ने बताया कि मोक्ष धाम में पाँच लोगो द्वारा पूजा पाठ किया जा रहा है इसकी शिकायत मिलने पर पाँचो आरोपियों पर धारा 151 की कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।