संगठित होकर कार्य कर रहा है अग्रवाल समाज: गर्ग
घोड़ाडोंगरी। यह बहुत अच्छी बात है कि अग्रसेन जयंती के समापन अवसर पर पूरा अग्रवाल समाज संगठित दिखाई दे रहा है। और जिले में अग्रसेन महाराज की जयंती की शुरूवात इस छोटे से विकसित हो रहे नगर से हुई है। यह प्रसन्नता के साथ गर्व की बात है। उक्त उद्गार घोड़ाडोंगरी में अग्रसेन जयंती के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सक्रिय समाजसेवी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनीत गर्ग ने व्यक्त किए। श्री गर्ग ने कहा कि इतिहास गवाह है जब-जब समाज के लोग संगठित हुए हैं हमेशा समाज ने विकास के नए आयाम प्राप्त किए हैं। मैं इसके लिए घोड़ाडोंगरी अग्रवाल समाज संगठन को इसके लिए विशेष रूप से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर एवं अग्रसेन समाज के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूवात की।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डीआईडी सुपर मॉम की उपविजेता साधना मिश्रा, बैतूल नगर की ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग, जिला अग्रवाल युवा महासभा के उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल एवं समाजसेवी मुकुंद मिश्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साधना मिश्रा ने कहा कि संंघर्ष से ही कुछ हासिल होता है और परेशानियों में संघर्ष से पीछे नहीं हटना चाहिए तभी पूर्ण सफलता मिलती है। उन्होंने अपने डीआईडी सुपर मॉम के अनुभव भी साझा किए।
कार्यक्रम में नगर पालिका बैतूल की स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग ने अपने उद्बोधन में लोगों को स्वच्छ रहने की अपील करते हुए बताया कि यदि हम अपने घर, अपने शहर को स्वच्छ रखेंगे तो स्वयं भी स्वस्थ्य रहेंगे। उन्होंने सभी से अपील की कि अपने घर का वेस्ट मटेरियल बाहर ना फेंकते हुए उसका सद्पयोग करने का प्रयास करें।
कार्यक्रम में जिला अग्रवाल युवा महासभा के उपाध्यक्ष एवं विशेष अतिथि पवन अग्रवाल ने समाज के युवाओं से सक्रिय होकर वर्ष भर सामाजिक गतिविधियां किए जाने की अपील की। ताकि अग्रवाल समाज अपनी मजबूत स्थिति स्थापित कर सकें।
तरूण अग्रवाल मंडल घोड़ाडोंगरी के अध्यक्ष एवं सक्रिय समाजसेवी डॉ. कृष्ण गोपाल अग्रवाल ने सभी अतिथियों का शाल श्रीफल से स्वागत किया एवं आशीष अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। डॉ. कृष्ण गोपाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि समाज में पिछले 15 दिनों से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था तथा समाज के सभी घरों के लिए अग्रसेन महाराज की फोटो वितरित की गई है।
कार्यक्रम में समाज के बुजुर्ग राजेंद्र अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, उर्मिला देवी अग्रवाल एवं मालती देवी अग्रवाल का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन आकाश अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर घोड़ाडोंगरी तरूण अग्रवाल मंडल, अग्रवाल महिला मंडल एवं अग्रवाल युवा मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे। जिनमें महेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विशाल, संतोष, ओमप्रकाश, अनुराग, आदित्य, राहुल, अनुभव, यश, प्रफुल्ल, धनराज, संजय, राजा, आनंद, अंकेश, आकाश, प्रवीण, आशीष, प्रमेत, केशवप्रसाद, श्यामसुंदर, सुरेश, संतोष जैन, सुनील जैन, राकेश, बिरदीचंद, दिनेश, दीपचंद, राकेश, प्रतिक, निकेत, गौरव मित्तल, हर्ष, रोहित, विजय, पुनीत, कीर्ति अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, विद्या, मीरा, संगीता, कुसूम, अंजली मित्तल, पलक, साक्षी, रीता, सुनीता, पायल, प्रिया, सोनम, कविता, पूजा एवं पायल शामिल है।
कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी एवं अग्रसेन जयंती में आयोजित सांस्कृतिक, सामाजिक खेलकूद कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर समाज के युवा साथी विवेक दीपचंद अग्रवाल को अग्रसेन महाराज का रूप दिया गया था जो कि पूरे कार्यक्रम के आकर्षण का विषय बना रहा।