कल 23 सितंबर को बैतूल शहर की 19 कालोनियों में बंद रहेगी बिजली

सोनाघाटी फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों सोनाघाटी, पॉलिटेक्निक कॉलेज, खकरा जामठी आदि क्षेत्रों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इसी तरह 23 सितंबर को ही 11 केव्ही टिकारी फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों अष्ट विनायक कॉलोनी, सिद्धी विनायक कॉलोनी, गंगोत्री कॉलोनी, शांति नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, ग्रीन वैली, कमानी गेट, न्यू बारस्कर कॉलोनी, बच्चा जेल चौक, अखाड़ा चौक, ईसाई चौक, गुल्हाने आटा चक्की, नागदेव मंदिर, भुजलिया घाट, ग्रीन स्टेट, पानकर किराना, संगीता सरिता, थाना चौक, देशबंधु वार्ड, मोती वार्ड आदि क्षेत्रों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।