बैतूल सहित प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

बैतूल- बीती रात जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। बारिश के कारण कई जगह सड़कों पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। अगले 24 घंटे के दौरान बैतूल जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है।
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम से गुरूवार सुबह 8 बजे तक बैतूल में 77.0, घोड़ाडोंगरी 38.0, चिचोली 14.1, शाहपुर 30.0, प्रभातपट्टन 42.4, आमला 42.0, भैंसदेही 62.0, आठनेर 12.3, भीमपुर में 55.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। जिले में अब तक 1586.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष 962.2 मिलीमीटर बारिश हो पाई थी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जब से मानसून ने दस्तक दी है तब से लेकर अब तक झमाझम बारिश हुई है। बारिश के कारण जिले के कई बड़े-छोटे जलाशय लबालब हो गए।
