अस्पताल में महिला की मौत का मामला:मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले पहली कार्यवाही तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है
बैतूल। प्रदेश के गृह जेल और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि बैतूल जिला अस्पताल में सीजर ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हुई थी। इस मामले में कार्यवाही करते हुए डॉक्टर को निलंबित कर दिया है। अभी इस मामले की जांच पूरी नहीं हुई है। जांच जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा कर रहे है। एक दो दिन में रिपोर्ट आ जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मरीजों को अच्छा उपचार देना सरकार की पहली प्राथमिकता है। प्रदेश के गृह मंत्री श्री मिश्रा और लोक निर्माण मंत्री सुरेश धाकड़ बुधवार को जयपुर एक्सप्रेस से बैतूल पहुंचे। स्टेशन पर दोनों मंत्रियों का सांसद दुर्गादास उईके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार और आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे और मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य ने फूल-माला से स्वागत किया। मंत्रीद्वय स्टेशन से सीधे सर्किट हाऊस पहुंचे कुछ देर तक सर्किट हाऊस में रूकने के बाद मंत्री सीधे जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिस विभाग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर शामिल हुए। इस दौरान मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस जवान हमेशा ही आगे रहते है चाहे वह रक्तदान की बात हो या फिर बाढ़ के समय जनसेवा की बात हो। कोरोना काल में भी पुलिस कर्मियों ने अच्छा काम किया है। मैं पुलिस कर्मियों का हौसला अफजाई करने आया हूं।
प्रसूता वार्ड में महिलाओं से की चर्चा
दोनों मंत्रियों ने ट्रामा सेंटर स्थित प्रसूता वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। इस दौरान मंत्रियों ने अस्पताल में भर्ती प्रसूता महिलाओं से पूछा कि ईलाज में कोई परेशानी तो नहीं है। हालांकि प्रसूताओं ने किसी प्रकार से कोई परेशानी नहीं होने की बात कही। सातकुंड निवासी प्रेमलता चिल्हाटे से मंत्री श्री मिश्रा ने पूछा कि आप अस्पताल आए हो कौन भर्ती है। युवती ने कहा कि उनकी बहन अस्पताल में भर्ती है और उसे खून की जरूरत है। मंत्री युवती से अपनी समस्या पूछने के बाद कुछ नहीं बोले और आगे चले गए।
जूते हाथ में उठाकर नंगे पांव चले मंत्री
नरोत्तम मिश्रा ने आदिवासी बालक छात्रावास में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने अपने जूते उतार दिए थे। माल्यार्पण के बाद मंत्री ने हाथ में उठा लिए और पैदल ही गाड़ी तक चल पड़े। जूते हाथ में उठाकर नंगे पाव चलते मंत्री की कई लोगों ने अपने मोबाईल फोन में तस्वीर कैद की। इस पर मंत्री ने कहा कि मैं गाड़ी में जाकर जूते पहनूंगा, मीडिया वाले इसे हैडलाईन न बना दे। मंत्री ने गाड़ी में जाकर जूते पहने।
फार्महाऊस मामले की होंगी जांच
बैतूल पहुंचे गृह मंत्री को भी बैतूल के एक चर्चित फार्महाऊस कांड की पहले से ही भनक लग गई है। मीडिया कर्मियों से चर्चा के दौरान मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि फार्महाऊस मामले की जानकारी लगी है। एसपी द्वारा इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में किसी के पास में कोई सबूत है तो वे पुलिस को जरूर बताए और इस मामले में भी उचित कार्रवाई की जाएगी।