आठनेर – थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव गोहदा मांडवी के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक मजदूर की मौत की खबर है घटना की जानकारी देकर थाना प्रभारी अजय सोनी बताया है कि मांडवी निवासी संतोष तुलसी कुयटे 25 वर्ष की मौत हो गई है इधर मामले की सूचना के बाद घटनास्थल हेतु प्रधान आरक्षक हरिराम डढोरे रवाना हो गए बताया गया है कि उक्त मजदूर ग्राम मांडवी से गोंडा जा रहे थे तभी अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि अन्य चार व्यक्ति घायल बताए गए फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है ।