बैतूल,नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त श्री मालसिंह ने जिला अस्पताल में पदस्थ महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना धाकड़ को जिला चिकित्सालय में भर्ती प्रसूता के सीजर ऑपरेशन हेतु राशि की मांग, सीजन ऑपरेशन में देरी तथा उपचार में लापरवाही के आरोप में निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में डॉ. धाकड़ का मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बैतूल नियत किया गया है।