बैतूल। जिला अस्पताल में सीजर ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई। इस मामले में सीएमएचओ डॉ.एके तिवारी के नेतृत्व में डॉक्टरों ने जांच की है। यह जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी गई। रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरतने की जानकारी सामने आई है। कलेक्टर ने डॉक्टर पर कार्यवाही करने के लिए प्रस्ताव बनाकर कमीश्नर को भेज दिया है। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने बताया कि महिला की जांच रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि डॉ.वंदना धाकड़ द्वारा महिला के परिजनों से सीजर ऑपरेशन के पैसे लिए गए है, जो नियम विरूद्ध है। पैसों के अलावा डॉक्टर द्वारा सीजर ऑपरेशन में भी लापरवाही बरती गई। ऑपरेशन के लिए जो प्रोटोकॉल बनाया है उस प्रोटोकॉल का भी डॉक्टर द्वारा उल्लंघन किया गया। कुल मिलाकर डॉक्टर की गंभीर लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है। कलेक्टर ने बताया कि डॉक्टर के निलंबर की कार्रवाई के लिए होशंगाबाद संभाग कमीश्नर को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। आगे की कार्रवाई कमीश्नर द्वारा की जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को भी विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिया गया है। लापरवाही सामने आने के बाद डॉक्टर पर लगभग गाज गिरना तय माना जा रहा है।उल्लेखनीय है कि ग्राम हिंगना निवासी महिला दीपिका की जिला अस्पताल में सीज़र ऑपरेशन के लिये डॉक्टर ने 5 हजार माँगे थे। और ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई थी।