बैतूल। जिले में बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने होशंगाबाद संभाग के बैतूल समेत अन्य जिलों में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल द्वारा गुरूवार को जारी की गई एडवायजरी जारी करते हुए बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बैतूल में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। प्रतिदिन जिले के किसी न किसी क्षेत्र में तेज तो कहीं मध्यम बारिश हो रही है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार से गुरूवार सुबह 8 बजे तक बैतूल में 11.2, घोड़ाडोंगरी 15.0, चिचोली 23.1, शाहपुर 12.4, मुलताई 3.0, प्रभातपट्टन 5.0, आमला 23.0, भैसदेही 10.0, आठनेर 3.1, भीमपुर 22.0 मिमी बारिश दर्ज की है। जिले में अब बारिश का आंकड़ा 1522.0 मिमी यानी 60 इंच पर पहुंच गया है। जबकि पिछले वर्ष अब तक 926.0 यानी 37 इंच ही बारिश हो पाई थी। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 23 इंच बारिश अधिक हुई है। मौसम विभाग भोपाल के मौसम वैज्ञानिक वाहिद खान ने बताया कि बैतूल में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है, लेकिन लगातार बारिश नहीं होगी। बीच में मौसम खुला भी रहेगा। अभी बारिश से राहत मिलने की संभावना नहंी है। 18 सितम्बर को फिर से एक नया सिस्टम बन रहा है। नए सिस्टम बनने के बाद फिर से बारिश होगी।