बैतूल। जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के कारण महिला की मौत हो जाने के मामले को लेकर लोगों में डॉक्टर के खिलाफ आक्रोश पनपने लगा है। डॉक्टर पर कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने जिला अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। मु यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री के नाम एसडीएम रीता डहेरिया और एसडीओपी सृष्टि भार्गव को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि जिला चिकित्सालय बैतूल में जैत के ग्राम हिंगना निवासी महिला अपने मायके घोड़ाडोंगरी आई थी। महिला को प्रसव पीड़ा होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया। अस्पताल की महिला डॉक्टर वंदना धाकड़ ने महिला के परिजनों से सीजर ऑपरेशन के लिए 5 हजार रूपये की मांग की। जब तक पैसे नहीं दिए। जब तक पैसे नहीं दिए ऑपरेशन नहीं किया। जब पैसे दिए तो ऑपरेशन किया, लेकिन उसमें भी लापरवाही बरती गई। ऑपरेशन के बाद अधिक रक्त स्त्राव से महिला की मौत हो गई। महिला से पैसे लेने और उपचार में लापरवाही बरतने के कारण महिला की मौत हो गई। लापरवाह डॉ वंदना धाकड़ के खिलाफ स त कार्रवाई की जाए, ताकि घटना की पुर्नावृत्ति न हो। हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में रक्त मौजूद है। महिला को रक्त उपलब्ध कराना था। रक्त रहने के बावजूद भी मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके पहले भी जिला अस्पताल में सीजर ऑपरेशन के नाम पर पैसे लिए जाने के मामले सामने आए, लेकिन डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिला अस्पताल में इन दिनों व्यवस्था ठीक नहीं है। दुर्घटना में घायल लोगों को वार्ड तक ले जाने के लिए स्ट्रेक्चर तक नहीं मिल पाते है। कई वार्ड बॉय अस्पताल में काम न कर डॉक्टरों के घर में निजी कार्य करते है। सीजर ऑपरेशन के बाद हुई महिला की मौत मामले की जांच की जाए। पीडि़त परिवारों को उचित मुआवजा दे और लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए।