बैतूल: शहर के बाहर बनेगा बस स्टैंड, सिटी बस चलाने की रूपरेखा तैयार
बैठक में गूगल मैप पर सभी शासकीय अस्पतालों एवं प्रमुख कार्यालयों की जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ट्रैक्टर ट्रालियों पर अभियान चलाकर रिफ्लेक्टर लगाने की कार्रवाई संचालित करने हेतु जिला परिवहन अधिकारी से कहा गया। बैतूल-हरदा नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं से बचाव के दृष्टिगत आवश्यक संकेत बोर्ड लगाने के एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। करबला पुल पर रैलिंग लगाने के लिए भी लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। बरेठा घाट पर आवश्यक स्थानों पर रैलिंग लगाने हेतु भी बैठक में निर्देश दिए गए। वर्तमान में मौजूद बस स्टैंड पर यात्री बसों की सुव्यवस्थित पार्किंग एवं साफ-सुथरी प्रसाधन व्यवस्था के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पाबंद किया गया। पुलिस ग्राउंड के सामने वाली सडक़ पर यातायात सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से चौपाटी के नेहरू पार्क तरफ के स्थान का विस्तारीकरण एवं वर्तमान सडक़ को पुलिस ग्राउंड की बाउंड्री वॉल तक चौड़ी करने के मुद्दे का भी परीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
गुड सेमरिटन योजना के तहत दुर्घटना की स्थिति में सहायता करने वाले व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र दिए जाने की व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के बैठक में निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा गया कि ऐसे व्यक्तियों की जानकारी तत्काल संबंधित पुलिस अधिकारी को उपलब्ध कराएं।
बाजारों में दुकानों के आगे सामान रख यातायात अवरूद्ध करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। वहीं बड़े प्रतिष्ठानों के सामने पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित करने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी को कहा गया।
विद्यार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए शिक्षण संस्थाओं में ड्राइविंग लाइसेंस शिविर आयोजित करने के लिए भी बैठक में आरटीओ को निर्देश दिए गए।