बैतूल, हरदा समेत प्रदेश के 18 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
बैतूल- जिले में रुक रुक कर हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित हो गया है। रविवार रात से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग भोपाल ने सोमवार को जारी की गई एडवाइजरी में बताया कि बैतूल- हरदा समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सोमवार सुबह से बैतूल में रुक रुक कर बारिश जारी है। बारिश के कारण कई जगह सड़कों पर जल भराव की स्थति निर्मित हो गई। वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण शहर की सड़कें उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो गई है।