कमलनाथ बोले- जयस का DNA कांग्रेसी:PM के श्योपुर दौरे पर बोले – कुपोषित जिले में मोदी जी चीते छोड़ने जा रहे हैं

जयस जहां जीत सकती है, हम वहां टिकट देंगे
नाथ बोले- जयस वाले मुझसे अभी मिले थे। उनका चार-पांच जिलों में अच्छा संगठन है। हम उनसे चर्चा कर रहे हैं। जयस में सब उत्साही नौजवान हैं। जहां भी जयस चुनाव जीतने की स्थिति में होगी, कांग्रेस वहां उन्हें टिकट देगी। जयस का डीएनए कांग्रेस का है। वो तो खुद कहते हैं, हमें बीजेपी को जीतने नहीं देना है, पर हमारे साथ न्याय हो। मैं उनकी बात से सहमत हूं। जयस में भील, कोरकू, भिलाला, गौंड, कोल आदिवासी समाज के सब लोग जुडे हैं। जयस के नौजवान जहां जीत सकते हैं, वहां हम उन्हें टिकट देंगे।
बता दें कि जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा ने शनिवार को भोपाल में जयस के कार्यक्रम में 47 आदिवासी सीटों पर जयस के कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था। जयस संरक्षक के इस बयान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। जयस के प्रदेश की 47 आदिवासी सीटों समेत 74 सीटों पर दावेदारी को लेकर कमलनाथ ने कहा – ये सब बाद की बातें हैं। जयस के आपस में पांच ग्रुप हैं। ये भी ध्यान रखना चाहिए।
न्यूज़ सोर्स दैनिक भास्कर