बैतूल । खंजनपुर नागदेव मंदिर के सामने एक युवक पर एक अन्य युवक ने बसूले से हमला कर घायल कर दिया है। इस घटना को लेकर बैतूल हैैहय क्षत्रिय कलचूरी कलार समाज के स्वजातीय बंधुओ ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि रवि शंकर उर्फ अशोक उर्फ भजिया भज्जू नाम का युवक अपराधिक प्रवृत्ति का युवक का है। जिसने 7.9.220 दिन बुधवार सुबह नागदेव मंदिर के पास घूमने निकले शासकीय आईटीआई में पदस्थ नवीन कुमार मालवीय पर बिना किसी बात के बसूले से सिर और गर्दन पर जानलेवा हमला करके मोहल्ले में खून से लथपथ बसूला लेकर अन्य लोगो को मारने की धमकी देने लगा। घटना के तुरंत बाद परिजनों द्वारा नवीन को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर नागपुर रेफर कर दिया है। समाज के लोगों ने बताया कि रविशंकर अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जो इस घटना के बाद से फरार है साथ मोहल्ले के अन्य 4 से 5 लोगो को जान से खत्म करने धमकी अभी दे रहा है और पीड़ित के परिवार के आसपास लगातार चक्कर लगा रहा है, ईस पर पूर्व में भी हत्या, बलात्कार, चोरी, लूट, धमकाना जैसे कई मामले दर्ज है। तीन माह पूर्व भी रविशंकर उर्फ भजिया ने नागदेव मंदिर के पास ही मोनू नामक युवक को ब्लेड मारकर घायल कर दिया था। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद से आदतन अपराधी जो गांजे के नशे में हमेशा वारदात करता रहता है के खिलाफ जिलाबदर, रासुका में एवम शहर में नशे का कारोबार करने वालो पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।