बैतूल- भ्रष्टाचार के खिलाफ वर्ष 2011 में राजधानी दिल्ली में जबर्दस्त आंदोलन चला चुके सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से कुनबी समाज सेवा संगठन के भूतपूर्व अध्यक्ष मनोज धोटे मुलाक़ात की है। श्री धोटे अन्ना हज़ारे से मिलने उनके गाँव रालेंगण सिद्धि महाराष्ट्र पहुँचे और उनसे मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। श्री धोटे ने बताया कि श्री हजारे द्वारा देश हित में उठाए गए कदमों को समझा और उनका एक नारा जो बहुत प्रभावी रहा की यदि देश बदलाना है तो पहले अपने समाज को बदलाना होगा। सहित कई सारी बातें हैं जिनके कारण मैं उनसे प्रभावित हुआ हूं और मुलाकात का मौका मिला तो उनसे मिलने चला गया। श्री धोटे ने बताया कि अन्ना हजारे का गांव एक आदर्श ग्राम है जहां बिजली, पानी, सड़क सहित सभी सुविधाएं मौजूद है।