बैतूल- सब्बल से युवक की हत्या करने वाले आरोपी को इटारसी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 19 अगस्त को फरियादि अभयजीत पिता कौशल प्रसाद पटेल ने चिचोली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं नागपुर की वीएनआरसी कंपनी ग्राम महुपानी में काम करता हूँ मेरे साथ गावं के ही विष्णु कुशवाह नीरज दाहिया एवं शहडोल का राकेश केवट भी कंपनी में फ्रोजन फूट कोल्ड स्टोरेज वेयर हाउस बनाने का काम ग्राम महपानी में कर रहे थे, 18 अगस्त की रात्रि मे राकेश केवट वेयर हाउस के बाहर घूम रहा था, सुपरवाईजर विष्णु कुशवाह ने राकेश को वेयर हाउस से बाहर जाने के लिये मना करता था इसी बात को लेकर राकेश केवट ने वही पास में रखी लोहे की सब्बल से सुपरवाईजर विष्णु कुशवाह के साथ मारपीट किया जिससे उपचार के दौरान विष्णु प्रसाद की मृत्यु हो गई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चिचोली मे धारा 302,323 भादवि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। आरोपी दीगर जिले का होकर घटना दिनांक से फरार था जिसकी तलाश पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक सिमाला प नीरज सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं पल्लवी गौर के निर्देशन थाने से टीम गठित की गई तथा आरोपी को ईटारसी रेलवे स्टेशन से 8 सितंबर को गिरफ्तार कर म न्यायालय बैतूल पेश किया गया है। प्रकरण के आरोपी को निरीक्षका तरन्नुम खान (थाना प्रभारी चिंचोली) उनि अवधेश तिवारी खुशहाल बोल, मुलायमसिंह, वीरेन्द्र तोमा, अजय अजनेरिया, आरक्षक विवेक मनी की विशेष भूमिका रही है।