बुजुर्गों के लिए खुशखबरी: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के तहत ,द्वारका- सोमनाथ जाने मिला मौका, करे आवेदन
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत आगामी 17 सितम्बर 2022 को बैतूल रेल्वे स्टेशन से द्वारका-सोमनाथ यात्रा के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी और 23 सितम्बर को वापस बैतूल पहुंचेगी। द्वारका-सोमनाथ यात्रा के लिए बैतूल जिले से 325 यात्रियों का चयन किया जायेगा। द्वारका-सोमनाथ की यात्रा पर जाने के इच्छुक व्यक्तियों से 09 सितम्बर 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत द्वारका-सोमनाथ यात्रा के लिए आगामी 17 सितम्बर को बैतूल रेल्वे स्टेशन से विशेष ट्रेन 325 यात्रियों को लेकर रवाना होगी और 23 सितम्बर 2022 को वापस बैतूल पहुंचेगी। द्वारका-सोमनाथ यात्रा पर जाने के इच्छुक यात्री अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत एवं नगरपालिका कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 सितम्बर 2022 रखी गई है। चयनित 325 आवेदकों की सूची 13 सितम्बर 2022 को कलेक्ट्रेट कार्यालय से आईआरसीटीसी भोपाल को भेज दी जायेगी।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत होने वाली द्वारका-सोमनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए भोजन, ठहरने आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था निशुल्क रहेगी। यह व्यवस्था म.प्र. शासन द्वारा की गई है।
उल्लेखनीय है कि म.प्र. सरकार द्वारा 60 वर्ष या उससे अधिक की आयु के बुजुर्गों को जो आयकर दाता नहीं है और म.प्र. के निवासी है, अपने खर्च पर तीर्थयात्रा कराई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति पूर्व में तीर्थयात्रा कर चुके उन्हें दोबारा इस योजना में यात्रा का अवसर नहीं मिलेगा।