जिले में अगले 5 दिन तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना
बैतूल– जिले वासियों को अभी बारिश से राहत मिलने की संभावना बहुत कम है। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र छिंदवाड़ा जारी किए गए पूर्वानुमान में बताया कि 7 सितंबर से 11 सितंबर तक जिले में घने बादल छाए रहने और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इधर मौसम विभाग भोपाल ने मंगलवार को जारी एडवाइजरी में बताया कि अगले 24 घंटे में नर्मदा पुरम संभाग के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की एडवाइजरी जारी की है।
शाम को बैतूल में खूब बरसे बादल
मंगलवार सुबह से धूप खिली रही शाम को लगभग 4 बजे मौसम का मिजाज बिगड़ा और बारिश होना शुरू हो गई। दो घंटे से अधिक समय तक रुक-रुक कर बारिश होते रही। बैतूल ब्लाक में कुल 46 इंच और जिले में कुल 55 इंच बारिश हो चुकी है।