बीएसएनल 4G लॉन्च: क्या आप भी कर रहे हैं BSNL 4G सर्विस का इंतजार, लॉन्चिंग से पहले सामने आई ये बड़ी खबर
BSNL 4G लॉन्चिंग में होगी देरी
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल संभवत: अगले साल अपनी 4जी सेवाएं शुरू करेगा। बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क के प्रदर्शन को देखने की उम्मीद करने वाले सभी लोगों के लिए यह एक बड़ा झटका हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, दूरसंचार विभाग (दूरसंचार विभाग) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि उपकरणों (equipment) की खरीद में देरी के कारण बीएसएनएल इस साल 4जी लॉन्च नहीं कर पाएगा।
BSNL को मिला तगड़ा पैकेज
बता दें कि पूरे भारत में BSNL 4G Services देने के लिए केंद्र सरकार ने कंपनी को बेहद तगड़ा पैकेज भी दिया है। 4G सर्विस के लिए जरूरी उपकरण लगाने और तकनीकी उन्नयन के लिए सरकार की तरफ से बीएसएनएल को 26 हजार करोड़ की मोटी रकम दी जाएगी। इसके अलावा भी दूरदराज के क्षेत्रों तथा ग्रामीण ईलाकों में वायरलाइन सर्विस देने के लिए भी परियोजनाएं लगाई जाएंगी जिसके लिए बीएसएनएल को 13,789 करोड़ रुपये बतौर इक्विटी उपलब्ध कराए जाएंगे। केंद्र से मिली इस मदद के बाद बीएसएनएल का इक्विटी आधार 40,000 करोड़ से बढ़कर 1.50,000 करोड़ हो जाएगा।
न्यूज़ सोर्स 91 मोबाइल