ना जीत की अधिक खुशी, ना हारने का गम, विरोधियों को एक ही बार मे कर देते बेदम… ऐसे जननेता श्री खंडेलवाल को खूब मिली बधाइयां
ज्ञानू लोखंडे
बैतूल- कहते है न कि अच्छा करोगे तो लोग अच्छा ही कहगे। गरीब, बेसहारा की मदद करोगे तो दुआएं भी मिलेगी। ऐसा कुछ नजारा आज शनिवार को देखने को को मिला। पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल के जन्मदिन पर उन्हें जिलेवासियों का बधाइयों के रूप में खूब प्यार मिला और गरीबों ने दिल से दुआएं भी दी। सोशल मीडिया की बात की जाए तो फेसबुक ,इंस्टाग्राम, टि्वटर पर श्री खंडेलवाल को खूब बधाइयां मिली है। कुछ चाहने वालों ने शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर होर्डिंग लगाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।
राजनीतिक सफर पर एक नजर
श्री खंडेलवाल जिले के ऐसे जन नेता जिनकी राजनीतिक पकड़ जिले से लेकर प्रदेश और प्रदेश से लेकर राजधानी दिल्ली तक है।
राजनीतिक में श्री खंडेलवाल लोगों में प्रिय बने हुए हैं। देखने में यह आया है कि श्री खंडेलवाल को जब भी जीत मिली लेक़िन उन्होंने अति उत्साह नहीं दिखाया और ना हार में भी उन्होंने अपना हौसला खोया है। श्री खंडेलवाल ने अभी तक के अपने राजनीतिक सफर में विरोधियों का भी सामना किया है। इस दौरान भी उन्होंने अपनी शालीनता का परिचय दिया है। श्री खंडेलवाल ने विरोधियों को भी ऐसी पटखनी दी है कि एक ही बार में बेदम कर दिया है।
गरीबों की मदद के लिए रहते आगे
श्री खंडेलवाल राजनीति के क्षेत्र में एक प्रिय नेता तो है ही लेकिन उनकी पहचान गरीबों के मसीहा के रूप में भी बनी हुई है। श्री खंडेलवाल के पास में जब भी कोई अपनी समस्या लेकर जाता है प्राय: सभी की समस्या दूर हो जाती। शिक्षा के क्षेत्र में होनहार विद्यार्थियों की मदद के लिए भी श्री खंडेलवाल तत्पर रहते हैं। उन्होंने कई लोगों की मदद की है। जेब से पैसे निकालकर गरीबों की मदद करने में श्री खंडेलवाल पीछे नहीं रहते है।