बैतूल- शाहपुर थाना प्रभारी जुआ खेलते हुए 6 उवको को गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि ग्राम छितरी बड़ पहुंचकर बुधराम परते के खेत के पास जुआ चल रहा है। यह दो स्थानों पर जुआ चल रहा था। जुआ खेलते जालंधर पिता कमल भारतवार निवासी माली सिलपटी 2 राकेश पिता लक्ष्मण हनोते निवासी माली सिलपटी 3 संतोष ढाकरे पिता प्रेमलाल 4 संजय पिता रमेश हनोते दोनो निवासी देशावाडी 5 धीमू पिता बोजू सिंह निवासी छितरी बड़ 6 ईश्वरदास पिता दीनानाथ बड़ोदे निवासी मोखामाल पकड़ाए जो दोनो फड़ से पृथक पृथक 4650 रुपए एवं 3000 हजार रुपए जप्त कर आरोपियों को हमराह थाना लाया गया जिन्होंने बताया कि छोटू पिता रामलाल धुर्वे निवासी छितरी बड़ का हमे जुआ खेलने के लिए बुलाता है एवं नाल कटता है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। टीम में टी आई एस एन मुकाती के साथ आरक्षक प्रवेश, जातीराम, विनय, राजू,अनुराग रहे।