खानापूर्ति कर चली गई डीआरएम, अव्यवस्थाओं को किया नजरअंदाज, अवैध वेंडरों को लेकर कुछ नहीं कहा
3 घंटे देरी से पहुंची ट्रेन
नागपुर से इटारसी की ओर जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस का बैतूल आने का समय 12:00 का है। ट्रेन 3 घंटे देरी से चली और बैतूल लगभग 3:00 बजे पहुंची। ट्रेन की देरी के चलते रेलवे स्टेशन पर कई यात्री परेशान होते रहे है। दक्षिण एक्सप्रेस में डीआरएम भी मौजूद थी जिसके कारण ट्रेन प्लेटफार्म दो के बजाय प्लेटफार्म एक पर आई।
डीआरएम के आने के पहले ही हो गया था सब चकाचक
डीआरएम के आने की खबर पहले ही अधिकारियों को लग गई थी। डीआरएम के आने के पहले ही रेलवे स्टेशन पर सारी व्यवस्था चकाचक कर दी गई। कई जगह गंदगी का आलम था सुबह सफाई कर्मचारी साफ सफाई करते रहे। रेलवे स्टेशन पर कई दिनों से पंखों धूल जमी थी। कर्मचारी पंखे भी साफ करते नजर आए। रेलवे स्टेशन से हमेशा आरपीएफ के जवान नदारद रहते हैं डीआरएम के आने के चलते वह मुस्तैद दिखाई दिए।
बंद लिफ्ट और अवैध वेंडर पर कुछ नही कहा
रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 2 के लगभग 8 महीने से लिफ्ट बंद है लेकिन निरीक्षण के दौरान डीआरएम में लिप्त को लेकर कुछ नहीं कहा। बंद लिफ्ट को देख लिया रे कुछ कहने के बजाये बढ़ गई। रेलवे स्टेशन पर इन दिनों अवैध वेंडरों का धंधा खूब फल-फूल रहा है। लेकिन अवैध वेंडरों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं ली कुल मिलाकर डीआरएम खानापूर्ति कर चली गई।