आज से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, जानिए मौसम कि सटीक जानकारी
ज्ञानू लोखण्डे
बैतूल- मध्यप्रदेश में आज से फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। बैतूल जिले में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। अभी दो-तीन दिनों से मौसम खुला था और और धूप खिली थी। लेकिन अब एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश का नया सिस्टम पूर्वी मध्य प्रदेश से एक्टिव हो रहा है। होशंगाबाद संभाग के कई जिलों में 27 अगस्त को तेज बारिश हो सकती है। बैतूल की बात की जाए तो आज और कल 2 दिन बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। आज शुक्रवार सुबह जिला मुख्यालय पर हल्की बारिश हुई। हालांकि मौसम वैज्ञानिक भोपाल एचएस पांडे का कहना है कि बैतूल में भारी बारिश की संभावना नहीं है। हल्की बारिश हो सकती है।