फसलों को बारिश से बचाने की सलाह देने के बजाएं फसल बोवनी की जानकारी दे रहे कृषि अधिकारी
विकास सोनी
टप्पा तहसील के ग्राम पंचायत झल्लार के प्रांगण में आयोजित कृषि विभाग के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें टप्पा तहसील के आसपास के ग्रामों झल्लार,आमला,बोरियाँ,गोरे गाँव टेमोरणी,मच्छी,केरपानी,बोरगांव के किसान इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। किसान जो समस्या लेकर पहुंचे थे। की समस्या से निजात मिलेगी। परंतु कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा वर्तमान में फसलों को बीमारी लगी है। फसलें नष्ट होने की कगार पर है। पर कृषि अधिकारी द्वारा वर्तमान समय की फसलें को न देखकर किसानों को बुवाई करने का तरीका सीखा रहे थे।जिससे किसानों को दी गई जानकारी से किसान असंतुष्ट है। क्षेत्र में भारी बारिश के बावजूद भी किसान अपनी फसल की समस्या की उम्मीद लेकर कृषि अधिकारी के पास इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। परंतु कृषि अधिकारियों की इस कार्यक्रम की रूपरेखा ही उल्टी नजर आई। कृषि अधिकारी बुवाई कैसे और कब करना बताते रहे थे। जिससे किसानो मे नाराज़गी देखने को मिली।