बैतूल- लगातार बारिश स्थानों पर पेड़ धराशाई हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बारिश के चलते एसपी बंगले के पास एक बड़ा पेड़ धराशाई हो गया। सूचना के बाद नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पेड़ हटाने शुरू कर दिया। इसके अलावा केसर बाग के सामने एक पेड़ धराशाई हो गया है। होमगार्ड कार्यालय के सामने भी पेड़ गिर गया है। तीनों जगह एक बड़ा हादसा होते टल गया है। अधिक बारिश के कारण जमीन दलदल हो गई है। जिसके कारण पेड़ जमींदोज होने लगे हैं।