बैतूल- टाटा सूमो वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भैंसदेही विकासखंड के ग्राम कोथलकुंड के ग्राम सालईढाना के पास जीप (टाटा सुमो) ने मारी बाइक चालक को टक्कर जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल है। कोथलकुण्ड टोल की एंबुलेंस की मदद से भैंसदेही शासकीय अस्पताल में भिजवाया गया। बताया जा रहा है की एक बाइक पर 2व्यक्ति सवार थे जो परतवाड़ा की ओर जा रहे थे जिसे परतवाड़ा मार्ग से आ रही टाटा सूमो से टकराने की वजह से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वही जीप चालक मौके से फरार हो गया था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड को दी सूचना पर डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची है। बाइक जा रहा है कि बाइक सवार धामनगांव के समीप बोकरी खापा के रहने वाले है।