गर्ग कालोनी में दो पक्षों के बीच विवाद से बढ़ा तनाव, 11 पर मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक फरियादी ऊषा पति अमिल मंडल 40 वर्ष निवासी गर्ग कॉलोनी में 18 अगस्त की रात्रि 11 बजे थाने आकर शिकायत की थी कि वह घर पर सो रही थी। इसी दौरान घर के बाहर चिल्लाने की आवाज आई और उसने बाहर आकर देखा तो दुर्गा चौक गर्ग कॉलोनी में भीड़ लगी थी। महिला ऊषा का आरोप है कि बेटे अमित मंडल, रिन्कू सोनी, विशाल हलदार के साथ कुछ लोग मारपीट कर गाली गलौच कर रहे थे। जब वह खुद बचाव करने गई तो उसके साथ भी मारपीट की गई। मारपीट की घटना के बाद मोहल्ले के बालापुरे, संजू गुप्ता, मोनू ठाकुर, प्रीतेश मालवी और अन्य लोग आए और बीच बचाव किया। महिला उषा बाई ने अपनी शिकायत में बताया कि मारपीट की घटना में रिन्कू सोनी के दाहिने हाथ तथा विशाल हलदार के बाई आख में चोट आई है। रोहित नानकर के पसली में चोट आई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपी वाहिद पिता आशु, राजा पिता आशु, राहिल पिता राजू, मुस्ताईद पिता आशु, बाबा पिता छोटे भाई, कादिर पिता छोटे भाई, अजहर पिता अजीज, इमरान अली, हैजान पिता अब्बू, कासिम और शाहजिब निवासी गर्ग कॉलोनी के खिलाफ धारा 354, 294, 323, 506, 34 भादवी के तहत मामला दर्ज किया है। इन 11 आरोपियों में से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इनका कहना है…..
मारपीट करने वाले 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
एएसपी नीरज सोनी बैतूल