Advertisement

छोटी बहू ने किए थे जेवरात पर हाथ साफ पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा

  • ज्ञानू लोखंडे
  • बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीवार्ड में एक आवास में हुई चोरी का खुलासा किया है। जिसमें यह बात सामने आई है कि छोटी बहू ने ही घर से जेवरात चोरी किए थे। गुरूवार को कोतवाली में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि मोती वार्ड निवासी फरियादी रामेश्वर पिता शिवचरण वाघमारे ने 16 अगस्त को थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया। एसपी सिमाला प्रसाद और एएसपी नीरज सोने के दिशा निर्देश पर चोरी के मामले का खुलासा करने के लिए टीम गठित की। इस टीम को चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल हुई है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि जिस घर में चोरी हुई थी उस घर के पीछे का दरवाजा खुला था और किसी प्रकार से टूटा फूटा नहीं था। इस बात को लेकर पुलिस को संदेह हुआ। जिस घर में चोरी हुई उसी घर के परिजनों से पुलिस ने पूछताछ करना शुरू की। इस दौरान खुलासा हुआ कि छोटी बहू संध्या वाघमारे 14 अगस्त को अपने जीजा भैयालाल रावते और बहन सरिता रावते निवासी सीताकामथ रानीपुर के साथ 14 अगस्त को जब सभी परिजन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने सारनी गए थे उसी दौरान घर से जाते समय छोटी बहू ने घर के पीछे का दरवाजा खुला छोड़ दिया था और सारनी जाते समय अपने जीजा एवं बहन के घर सीताकामथ उतर गई और उसी दिन अपने जीजा और बहन के साथ बैतूल वापस आ गई। संध्या ने घर के पीछे के दरवाजे से घर के भीतर प्रवेश कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इस तरह से पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। इस पूरी कार्रवाई में कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक अमित पवार, सहायक उपनिरीक्षक मलखान, प्रधान आरक्षक संजय पवार, निलेश, मीणा, कमलेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button