मिशाल : जिले की पहली ऑटो चालक बनी मीरा,लोन लेकर खरीदा ऑटो
ऐसी ही एक मिसाल पेश की है मीरा ने यह जिले की पहली महिला ऑटो चालक बनीं। ऑटो एंबुलेंस के संचालक गौरी पदम से चर्चा के दौरान मीरा ने बताया कि उसने लोन लेकर एक लाख 80 हजार में ऑटो लिया है और अब वह ऑटो चलकर परिवार का लालन पालन कर रही है। 11 अगस्त से ऑटो चलाने की शुरुआत की है। पहली सवारी रेलवे स्टेशन से मलकापुर के लिए मिली थी। मीरा ने कहा कि ऑटो चलना उसे अच्छा लग रहा है और उसे डर भी नही लागत है। प्रतिदिन 4 से 5 सवारियां मिल जाती है। मीरा बैतूल की पहली महिला ऑटो चालक है। मीरा अब ऑटो एम्बुलेंस से भी जुड़ गई है।