किलेदार परिवार के आयोजन में बिखरे देशभक्ति के रंग
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किलेदार परिवार द्वारा सुबह आरएसके कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इसमें परिवार के सदस्य और स्टाफ मेंबर शामिल हुए। इसके पश्चात तरंग मैरिज लॉन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी अतिथियों का राष्ट्रध्वज तिरंगे का बैज लगाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात भारत माता की पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात स्वल्पहार कराया गया।
