बैतूल। खेड़ी मार्ग फोरलेन के पास एक युवक का नग्र अवस्था में शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया।कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि मृतक की सिनाख्त चिचोली क्षेत्र के ग्राम टेकड़ा निवासी सुक्कल पिता भिक्खू उम्र 35 वर्ष के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि युवक पिछले बुधवार को अपनी बहन के घर कोसमी में रक्षाबंधन के मौके पर आया था। बहन के घर से युवक घर जाने का कहकर निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने युवक की अपनी रिश्तेदारों सहित अन्य जगह पर लताश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई। रविवार को लापता युवक सुक्कल का शव खेड़ी मार्ग फोरलेन के पास नग्न अवस्था में पड़ा मिला। शव के पास मोटर साईकिल भी पड़ी मिली है। युवक की मौत किन कारणों से हुई अभी खुलासा नहीं हो पाया है। युवक की हत्या हुई या फिर और किसी कारण से मौत हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेंगा। फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। पुलिस युवक की मौत के संबंध में जांच में जुट गई है।