जादू टोने के शक में चाचा की हत्या, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार
इस तरह से हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार मामले में संदिग्धों से से पूछताछ की गई जो गहन पूछताछ करने पर मृतक कैलाश परपची के भतीजे 1.शिवकुमार पिता ज्ञानी परपची उम्र 22 वर्ष एवं 17 वर्ष नाबालिग दोनो निवासी निशाना ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि दोनो को यह शक था कि उनका चाचा कैलाश परपची उनके उपर जादू टोना करता है, जिससे उनके घर में सब बीमार पड़ रहे है एवं फसल खराब हो रही है, जिसके चलते उनके मन में गुस्सा था और दिनांक 10/08/22 को रात करीबन 10 बजे उन दोनो ने देखा कि उनका चाचा कैलाश स्कूटी एक्टिवा से खेत जा रहा है तो वो दोनो सेमल पुलिया निशाना के पास छुप गए और कैलाश के आने का इंतजार करने लगे जैसे ही कैलाश वह आया उन्होंने डंडे से उसके सिर पर वार किया और उसे पुलिया के नीचे फेंक कर खुद भी कूदे और उसका गला दबाया जब वह हिल डुल नहीं रहा था तो उसे पानी में छोड़कर और स्कूटी एक्टिवा को पुलिया के नीचे फेंक कर अपने घर चले गए, दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। उक्त मामले में उप निरीक्षक एन के पाल, स उ नि शेरसिंह परते, नरेंद्र सिंह ठाकुर, प्र आर नंदन वट्टी, आरक्षक प्रवेश, दिनेश, विनय, जातिराम की मुख्य भूमिका रही।