बैतूल- बगडोना क्षेत्र में दोपहर बाद हुई तेज बारिश से पहाड़ी क्षेत्र के नदियों में बाढ़ आ गई।छोटा महादेव भोपाली जाने वाले रास्ते में पहाड़ी नदी में अचानक आई बाढ़ में लोग बीच नदी में फंस गए और पानी के साथ बहने लगे। ऐसे में एक पानी मे पड़े पेड़ को पकड़कर लोगो ने अपनी जान बचाई।आसपास खड़े लोगो ने किसी तरह से सुखी लकड़ी और रस्सी की मदद से पानी मे फंसे एक महिला और अन्य लोगों को बाहर निकाला । अंतिम सोमवार होने के कारण छोटा महादेव भोपाली में जमकर श्रद्धालुओं दर्शन के लिए पहुँचे थे।