बैतूल:-भारत भारती विद्यालय के खेल शिक्षक नितेश राजपूत स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा अभियान” का प्रारंभ मेजर ध्यानचंद हाकी स्टेडियम से किया गया जिसके अंतर्गत 75 गांव में 75 तिरंगे का वितरण किया जाएगा। जैसा कि कहा जाता है गांवों में भारत बसता है इस कल्पना को आत्मसात करते हुए नितेश 75 गांव में तिरंगा का वितरण कर ग्रामीण नागरिकों से आग्रह करेंगे की इस स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी ग्रामवासी अपने घरों पर तिरंगा फहराए। हर घर तिरंगा अभियान के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिये प्रेरित करना और लोगो के दिल मे देशभक्ति की भावना जगाना। इस अभियान को साइकिल से जोड़ने का मुख्य उद्देश्य लोगो मे स्वास्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पर्यावरण में सुधार करना भी है। अभियान का शुभारम्भ मेजर ध्यानचंद टर्फ हॉकी ग्राउंड से किया गया जिसमें मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। जिसमें श्री हेमंत चंद्र दुबे,रमेश भाटिया,पंकज सोनी,आशीष गर्ग,शारिक खान, राकेश वाजपेयी,राधेलाल बनखेड़े, रामनारायण शुक्ला,दिनेश जोसेफ,विनोद बुंदेला,आदित्य पवार,आबिद खान,भूपेंद्र सिंह उइके,मोहसीन खान उपस्थित रहे। ज्ञात हो की इससे पूर्व भी नितेश राजपूत ने कई सामाजिक साइकिल यात्रा की है जिसमे सैनिकों के सम्मान में अमरावती,मेजर ध्यानचंद जी पुण्यतिथि पर भोपाल, कैंसर जागरूकता यात्रा भोपाल, पूर्व छात्रों से मिलने छिंदवाड़ा आदि गए है नितेश अभी तक करीब 30 हजार किलोमीटर की यात्रा साइकल से कर चुके है l