आठनेर: सालबर्डी माडू नदी में बहे दोनों उवको के शव मिले
गणेश पिता धोंडयाजी चवारे उम्र 26 निवासी ग्राम सिवनी थाना पाढुर्ना जिला छिंदवाडा और दुर्योधन राउत पिता लक्ष्मण उम्र 27 निवासी ग्राम सिवनी, तह पांढुरना, जिला छिंदवाड़ा का शव घटना स्थल से 500 मीटर दूर नदी में मिले है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पांढुर्ना जिला छिंदवाड़ा निवासी कुछ लोग नदी में नहाने आये थे तभी दो युवक पानी मे दुब गए थे।