कोतवाली पुलिस ने किया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

  • ज्ञानू लोखंडे
    बैतूल- कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि जिलें में हो रही वाहन चोरीयो की बढ़ती बारदातो पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन मे एसडीओपी सुश्री सृष्टि भार्गव के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा आरोपीगणो से मशरूका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तरत्मय में थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमति अपाला सिंह के व्दारा टीम गठित की गई थी। 31 जुलाई को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति चिखलार गांव में पुरानी मोटरसाईकिल इस्तेमाली पेशन भी हीरो मोटरसायकल कम रेट में बेचने की नाक में ग्राहक की तलाश कर रहा है है मोटरसाईकिल चोरी जैसी लगती है कि मुखबिर सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँचा जो मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर देखा तो कुछ लोग खिलार गांव में उक्त हुलिया के दो व्यक्ति पैशन प्रो मोटरसाईकिल काले नीले रंग की बिना नंबर के लिये दिखे जो पुलिस का देखकर भागने की हरकत में आये जिन्हें हमराह स्टाफ के मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिनका नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम गणेश पिता गोरेलाल पवार उम्र 48 साल निवासी हमलापुर (2) आकाश पिका छोटेलाल गंगारे उम्र 21 साल निवासी ग्राम गोदरा थाना चिचोली का होना बताया जिनसे उक्त मो0सा0 के कागजात पूछे जिन्होंने कागजात न होना बताया जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर हिकमतमली से पूछा जो दोनो ने उक्त मोटरसाईकिल ग्राम सालबर्डी मेला महाराष्ट्र से चोरी करना बताया आरोपीगणों के विरूध्द अपराध धारा 41 (14) 102 जा०फौo 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपीगणों कि गिर. एवं पुलिस कि भुमिका:- प्रकरण विवेचना दौरान दोनो आरोपीगणो गणेश पिता गोरेलाल पवार उम्र 48 साल निवासी हमलापुर (2) आकाश पिका छोटेलाल गंगारे उम्र 21 साल निवासी ग्राम गोदरा थाना चिचोली के कब्जे से हीरो एचएफ डीलक्स कंपनी की कुल 104 बाइक कीमति 200000 रू. हीरो पेशन कपंनी कि कुल 02 बाईक कीमति 100000रू. डिस्कवर कंपनी कि मोसा किमती 50000रू एवं हीरो स्पेलंडर कंपनी कि कीमति 50000 रू. 02 एक्टिवा किमती 90,000 एवं हीरो डियुट कपनी कि 01 मोसा कीमति 50000 रू कुल किमती मशरूका 540000 रू. का बरामद किया गया है । पुलिस टीम उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमति अपाला सिंह, उनि अमित पवार उनि नितिन पटेल आर सोनू आर हीरालाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button