बैतूल- सूदखोर जरा सावधान हो जाए अब लोगों को परेशान किया तो खैर नही पुलिस का कानूनी हंटर चलेगा।भैंसदेही में सूदखोरों के खिलाफ हुई कार्यवाही से हड़कंप मच गया। एसपी सिमाला प्रसाद ने साफ कर दिया है कि किसी सूरत में सूदखोरों को बक्सा नहीं जाएगा। जानकारी के अनुसार ।फरियादी श्रीराम पटनकर निवासी बरहापुर ने एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि भैंसदेही निवासी कैलाश उर्फ बबलू मालवीय से दस हजार, नन्हा उर्फ रामभजन मालवीय से दस हजार, राजेश मालवीय से पाँच हजार खेती किसानी कार्य के लिये तीनों से कुल पच्चीस हजार रूपये की राशि कुछ साल पूर्व लिये थे। कैलाश उर्फ बबलू मालवीय, नन्हा उर्फ रामभजन मालवीय तथा राजेश मालवीय तभी से 20 प्रतिशत ब्याज की दर से पैसा वसूल कर रहे इन तीनों को पच्चीस हजार के बदले कई गुना रूपया दे चुका हूँ, इसके बाद भी मुझ पर लाखों रूपये का कर्जा बता रहे है और गाली गलौच कर रूपये देने का दबाब बना रहे है, जिससे मैं मानसिक रूप से प्रताडित हूँ। फरियादी के आवेदन पत्र पर आरोपी कैलाश उर्फ बबलू मालवीय के विरूध्द अपराध क्रमांक 324/2022 धारा 3,4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937, आरोपी आरोपी राजेश मालवीय निवासी भैंसदेही, के विरूध्द अपराध क्र. 325/2022 धारा 3,4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937, आरोपी नन्हा उर्फ रामभजन मालवीय के विरूध्द अप.क्र. 326/2022 धारा 3,4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। भैंसदेही में अन्य सूदखोरों के विरूध्द भी शिकायत प्राप्त होने पर कार्यवाही की जावेगी। पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा थाना भ्रमण के दौरान सूदखोरों के विरूध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय तथा थाना भैंसदेही पुलिस स्टाफ के द्वारा उपरोक्त सूदखोरो के विरूध्द की गई कार्यवाही की प्रशंसा थाना भैंसदेही क्षेत्र के आम नागरिको द्वारा की जा रही है।