बैतूल- आबकारी विभाग के अधिकारी कार्यवाही के नाम पर गरीब आदिवासियों से खूब उगाई कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला दामजीपुरा क्षेत्र का सामने आया है। कारवाही के नाम पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने दो गरीब आदिवासी से 15 हजार रुपये ले लिए और प्रकरण भी बना दिया है। कार्रवाई के नाम पर चिचोली क्षेत्र के आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी खूब उगाई करने में लगे हैं। बड़े-बड़े आकाओं द्वारा धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है उन पर अधिकारी शक्ति नहीं दिखाते और गरीब आदिवासियों को निशाना बनाते है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को दामजीपुरा बाजार क्षेत्र में चिचोली आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कार्यवाही की है। यहाँ इमारत और झिरना निवास एक आदिवासी के पास से 10 लीटर कच्ची शराब जप्त की है। अधिकारियों ने आदिवासियों पर अवैध शराब बेचने का प्रकरण भी बनाया और दोनों आदिवासियों से 15 हजार भी ले लिए हैं। दोनों आदिवासी इस मामले की शिकायत कलक्टर से करने वाले है। इस संबंध में चिचोली के आपकारी निरीक्षक गौरव पांडे ने बताया कि आदिवासी अवैध शराब बेच रहे थे जिनके ऊपर कार्यवाही की है। रुपए लेने का आरोप झूठा लगाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक अधिकारी कार्यवाही के आड़ में अवैध रूप से पैसे की वसूली करने लगे है। यही नही किसकी को बताए जाने पर आदिवासियों को धमका भी रहे है।