बैतूल। लोकायुक्त की टीम ने मुलताई बीएमओ डॉ अमित नागवंशी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है। बीएमओ बिल पास कराने के एवज में रूपये की मांग कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक बीएमओ श्री नागवंशी द्वारा अस्पताल के कैंटीन ठेकेदार राजेश हिंगवे से बिल पास कराने के एवज में 20 हजार रूपये की मांग की जा रही थी। रूपये मांगे जाने की शिकायत राजेश ने लोकायुक्त से की। शुक्रवार को रूपये देने से बात को लेकर सहमति हुई। रूपये देने की जानकारी लोकायुक्त की टीम को दे दी गई थी। लोकायुक्त टीआई नीलम पटवा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बीएमओ को 9 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। जैसे ही लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की वैसे ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। लोकायुक्त की टीम ने बीएमओ के केमिकल से हाथ धुलवाएं गए। 9 हजार रूपये की राशि जब्त की है। कैंटीन ठेकेदार के अटके थे बिल जानकारी के अनुसार मुलताई अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले भोजन को लेकर राजेश ने कैंटीन का ठेका लिया है। ठेकेदार का लगभग 4 माह के बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। बिलों के भुगतान को लेकर बीएमओ श्री नागवंशी रिश्वत की मांग कर रहे थे। पूरी प्लॉनिंग के साथ बीएमओ को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। इस कार्रवाई में लोकायुक्त के उपपुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला, निरीक्षक नीलम पटवा, रजनी तिवारी, विकास पटेल भी मौजूद थे।