बैतूल- झल्लार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमला के एक युवक की ट्रेन से काटने पर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार युवक राजू नरेले पिता पंजाबराव नरेले शनिवार सुबह बेंगलुरु जाने को लेकर निकला था। युवक राजू नरेले विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश चलती ट्रेन से कल सुबह गिर गया। युवक का पैर एक कटकर अलग हो गया। युवक की मौत हो गई है।इसकी पुष्टि विजयवाड़ा जीआरपीएफ ने की है।