राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने 40 किलोमीटर पीछा कर पकड़ी गौवंश से भरी गाड़ी
बैतूल। जिले में गौवंश तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। राष्ट्रीय हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि जायलो सवारी गाड़ी में गौवंश की तस्करी की जा रही है। कार्यकर्ताओं ने 40 किमी पीछा कर गौवंश से भरी गाड़ी को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि रविवार की रात करीब 2 बजे सूचना मिली थी कि एमएच-14-बीए-6167 वाहन में सीताडोंगरी गांव से गौवंश भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने चिचोली मार्ग पर गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्करों ने वाहन तेजी से भगाते हुए लेकर गए। हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने लगभग 40 किमी पीछा कर गाड़ी को पकड़ा। जायलो वाहन में ठूंस-ठूंसकर गौवंश को भरा था। 7 नग गौवंश बरामद किए है। श्री मालवीय ने बताया कि गाड़ी छोड़कर तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब हो गए है। बरामद किए गए 7 नग गायों को चिखली स्थित गौशाला भेज दिया है। गौतस्करों को पकडऩे में भीमपुर चौकी प्रभारी बसंत आहके, आरक्षक विकास वर्मा और राष्ट्रीय हिन्दू सेना के संतोष यादव, श्याम यादव, प्रवीण साहू, दीपक कोसे, आशीष यादव, सोनू यादव, शिवम बेले, सागर परिहार सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उल्लेखनीय है कि तस्करों द्वारा रात में मवेशियों की तस्करी की जा रही है। जंगल के रास्ते सवारी गाडिय़ों में मवेशियों को ठंूस-ठूंसकर भरकर ले जाया जा रहा है। मवेशी तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।