बैतूल। रानीपुर मार्ग पर बाईक सड़क किनारे लगे साईन बोर्ड से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई है। मृतक का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह बैतूल-रानीपुर मार्ग चिखलार के समीप सड़क किनारे लगे साईन बोर्ड से बाईक टकरा गई। हादसे में बोरी निवासी प्रभू कासदे (20) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया। प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक बाईक चालाने के कारण हादसा हुआ है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।