लेंडु नदी पर बनी पुलिया पर बारिश से पड़ गया बड़ा गड्ढा, हादसा होने का बना है खतरा
बैतूल। भोगीतेड़ा से रोंढा-भडूस को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित लेंडु नदी की पुलिया बारिश के चलते आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीण श्यामराव पवार, जितेंद्र सिंह चन्देल ने बताया कि झमाझम बारिश के चलते लेंडु नदी में बाढ़ आ गई। सोमवार को पुल से बाढ़ का पानी कम होने पर पुल को हुए नुकसान का पता चला। बाढ़ की वजह से पुल का एप्रोच मार्ग धंस गया है। इस मार्ग से प्रतिदिन भारी वाहन गुजरते हैं। जरा सी लापरवाही बरती तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीण सरजेराव परिहार, अनिल सिंह चन्देल ने बताया कि इस पुलिया से होकर गुजरने वाले राहगीरों की जान हर पल खतरे में है। कई स्कूल वाहन भी यहां से गुजरते हैं। यदि जरा भी लापरवाही बरती गई तो बच्चों की जान को खतरा हो सकता है। इस सड़क से प्रतिदिन विद्यालय वाहन बच्चों को लेकर आते जाते है। ग्रामीणों के आने-जाने का भी यही प्रमुख मार्ग है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पुलिया को दुरुस्त करने की मांग की है।